परिवर्तन ब्लॉग पर कॉलम लिखने के लिए आमंत्रण

Share

परिवर्तन पत्रिका के पाठकों/रचनाकारों को सादर सूचित किया जाता है कि परिवर्तन पत्रिका के वेबसाइट पर ‘परिवर्तन ब्लॉग’ नाम से नियमित कॉलमों की शुरुआत की जा रही है, जो निम्न विषयों से संबंधित होंगे:

1- फिल्म समीक्षा

2- पुस्तक समीक्षा

3- राजनीतिक कार्यवाहियों की समीक्षा

4- महत्त्वपूर्ण समाजिक – सांस्कृतिक घटनाओं की समीक्षा

5- अनुवाद

6- साहित्यिक विमर्श (दलित, स्त्री, आदिवासी)

7- पॉपुलर कल्चर

8- साक्षात्कार

9- कविता

10- कहानी

जो पाठक/रचनाकार मित्र इसमें अपना सृजनात्मक सहयोग देना चाहते हैं, प्रत्येक महीने किसी भी एक विषय पर अधिकतम 1500 शब्दों में अपने विचार लिख कर भेज सकते हैं। इसका प्रकाशन प्रत्येक सप्ताह, दिन रविवार, को नियमित रूप से किया जाएगा।

हम रचनाकारों को किसी भी प्रकार का मानदेय/रकम नहीं प्रदान करते हैं और न तो किसी भी प्रकार की फीस/प्रकाशन चार्ज वसूलते हैं, अतः इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की बातचीत/चर्चा के लिए संपर्क न करें।

अपने विचार नीचे लिखे पते पर मेल करें :

blogparivartan@gmail.com

You Might Also Like

One Comment

  1. Rajendra

    Sarahniy pahal

Leave a Reply